मनोरंजन की ख़बरें


Tuesday, 08 April 2025
'Raid 2' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, अजय देवगन फिर मचाने आए हैं धूम, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

Tuesday, 08 April 2025
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर 'AA22 x A6'का ऐलान, एटली के साथ मिलकर मचाएंगे धमाल
AA22 x A6 announcement: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के खास मौके पर एक मेगा पैन-इंडिया फिल्म 'AA22 x A6' की घोषणा की गई है. इस फिल्म में पहली बार अल्लू अर्जुन, हिटमेकर निर्देशक एटली और प्रोड्यूसर कलानिधि मारन की सन पिक्चर्स की दमदार तिकड़ी साथ आ रही है.

Tuesday, 08 April 2025
सिनेमा प्रेमियों के लिए खुशखबरी! सिर्फ 99 रुपये में देखें IMAX, 3D और 4DX फिल्में
भारत की प्रमुख सिनेमा चेन पीवीआर आईनॉक्स ने "ब्लॉकबस्टर ट्यूजडे" की घोषणा की है, जिसमें सभी फिल्मों की टिकट 99 रुपये से 149 रुपये के बीच मिलेंगी. यह खास ऑफर 8 अप्रैल से लागू हो गया है और इसका लाभ IMAX, 3D, 4DX जैसे प्रीमियम फॉर्मेट्स पर भी मिलेगा. यह ऑफर देशभर के 300+ सिनेमाघरों में उपलब्ध है, जिससे दर्शक सस्ते में ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद ले सकेंगे.

Monday, 07 April 2025
इस फिल्म की टिकट खरीदने के लिए लगती थी लंबी-लंबी लाइनें और रात में सड़कों पर सो जाते थे लोग
'मुगल-ए-आज़म' ने 65 साल पहले भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी और ये आज भी एक क्लासिक फिल्म के रूप में याद की जाती है. टिकट खरीदने के लिए लोगों की लंबी कतारों और फिल्म की भव्यता ने इसे एक ऐतिहासिक घटना बना दिया. रजा मुराद ने कहा कि इस फिल्म का रीमेक कभी नहीं बनना चाहिए.

Monday, 07 April 2025
7 साल बाद दूसरी बार जंग... फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही ताहिरा कश्यप
ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर साझा किया कि उनका ब्रेस्ट कैंसर दूसरी बार रीलैप्स हो गया है. उन्होंने अपने संघर्ष को लेकर कहा कि जीवन के कठिन समय में भी सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ेंगी. इसके साथ ही, अपने अनुभवों को साझा करते हुए लोगों को स्वास्थ्य जांच की अहमियत समझाई.

Monday, 07 April 2025
प्रेयर मीट में बुजुर्ग महिला पर भड़कीं जया बच्चन, वायरल हुआ गुस्से वाला वीडियो
दिग्गज अभिनेत्री जय बच्चन एक बार फिर अपने गुस्से को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. मनोज कुमार की प्रेयर मीट के दौरान एक बुजुर्ग महिला द्वारा फोटो खिंचवाने की कोशिश पर जय बच्चन ने नाराजगी जताई, महिला का हाथ झटक दिया और साथ आए व्यक्ति को फोटो लेने के लिए डांट भी लगाई. यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

Monday, 07 April 2025
कॉमेडियन एक्टर कुणाल कामरा को बड़ी राहत, मद्रास हाईकोर्ट ने बढ़ाई अंतरिम जमानत, डिप्टी सीएम शिंदे पर की थी विवादित टिप्पणी
कुणाल कामरा ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है. कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहने के मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की है. कामरा का कहना है कि उनके खिलाफ की गई शिकायतें उनके संविधान में मिले मौलिक अधिकारों अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, किसी भी पेशे को अपनाने और जीवन व स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन करती हैं.

Monday, 07 April 2025
Indian Idol 15 की विनर बनीं मानसी घोष, जीते 25,00000 रुपए और नई कार
इंडियन आइडल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सीजन के विजेता की घोषणा भी की गई. ट्वीट में लिखा था, 'इंडियन आइडल सीजन 15 जीतने पर मानसी घोष को बधाई!' कैसी ध्वनि, कैसी यादगार यात्रा! आप सचमुच इस जीत के हकदार हैं, आपने हर प्रदर्शन को अद्भुत बना दिया.

Monday, 07 April 2025
'गद्दार' विवाद पर कुणाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, FIR रद्द करने की मांग
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शो के दौरान 'गद्दार' कहने के मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने अपनी याचिका में इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया है. कामरा को पहले ही मद्रास हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है, लेकिन अब वह इस केस को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं.

Monday, 07 April 2025
श्रीदेवी से दीवानगी, उर्मिला से अफेयर की चर्चा... जानिए बॉलीवुड के सबसे बिंदास डायरेक्टर के बारे में
भारतीय सिनेमा में तकनीक, थ्रिलर और बोल्ड कंटेंट के लिए मशहूर राम गोपाल वर्मा आज 63 साल के हो गए हैं. एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट से लेकर चर्चित निर्देशक बनने तक का उनका सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रहा. उन्होंने 'शिवा', 'रंगीला' जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री को एक नया नजरिया दिया और ए.आर. रहमान को बॉलीवुड में लॉन्च किया. तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर उनके बारे कुछ दिलचस्प बारे जानते हैं.

Sunday, 06 April 2025
फिल्म में स्टार किड और मिस वर्ल्ड... फिर भी 1999 की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप
आ अब लौट चलें फिल्म को ऋषि कपूर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक माना गया, जबकि इसमें एक स्टार किड और एक मिस वर्ल्ड मुख्य भूमिका में थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता के कारण जानने के लिए आगे पढ़ें.

Sunday, 06 April 2025
जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का निधन, दिल का दौरा पड़ने से गई जान
Jacqueline mother death: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. उन्होंने रविवार सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में अंतिम सांस ली. सलमान खान भी इस कठिन समय में उनका हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.

Saturday, 05 April 2025
जानें उस 18 वर्षीय सुंदरी के बारे में जो अपनी आकर्षक आंखों से रातोंरात हो गई पापुलर
2018 में एक वीडियो ने Social media पर तहलका मचा दिया था. इसमें लड़की अपनी कातिलाना आंखों और दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीतती नजर आई. इस Video ने प्रिया प्रकाश वारियर को रातोंरात स्टार बना दिया और 'विंक गर्ल' के नाम 18 साल की उम्र में पॉपुलर हुईं प्रिया अब 25 साल की हो चुकी हैं. आज वह कहां हैं और क्या कर रही हैं.

Saturday, 05 April 2025
कम उम्र में सगाई, लेकिन टूटा रिश्ता...' 29वें जन्मदिन पर खुला रश्मिका मंदाना की अधूरी मोहब्बत राज
Rashmika Mandana: अपने 29वें जन्मदिन पर साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी फिल्मों से ज्यादा उनकी अधूरी मोहब्बत की कहानी है. बहुत कम लोग जानते हैं कि रश्मिका ने करियर की शुरुआत के ठीक बाद 2017 में कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी से सगाई की थी.हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया. तो चलिए उनकी अधूरी लव स्टोरी का राज जानते हैं.